LYF MOBILE ME SCREEN SHOT KAISE LE

ADVANCE SOLUTIONS


नमस्कार दोस्तों 
लाइफ के फ़ोन आजकल बहुत लोगो के पास है। शायद इसकी एक वजह रिलायंस जिओ सिम भी है। हर कोई इसे खरीद रहा है। साथ ही साथ लाइफ फ़ोन के फीचर्स भी बहुत अच्छे है। पर लोगो को कुछ फीचर्स पता नहीं चलता है जैसे स्क्रीन शॉट कैसे ले लेकिन बहुत से लोगो को लाइफ फ़ोन से स्क्रीनशॉट लेना नही आता है।


 हर किसी को कभी न कभी स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ती है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जिस पेज को थोड़ी देर पहले देख रहे थे उसी पेज को किसी को सेंड करना पड़ता है लेकिन दूसरे को कैसे बताये कि हम इस पेज पर थे। तो लोग स्क्रीनशॉट लेकर उस पेज को सेंड कर देते है। । यहाँ पर आपको फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ तरीके बताये गए है। तो आईये जानते है लाइफ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के तरीके क्या है।



लाइफ के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह तरीका अपनाये-
1- जिस स्क्रीन का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उस स्क्रीन पर जाये।
2- पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 2-4 सेकंड तक दबायें।
3- आपके फ़ोन में कैमरा साउंड या आउटलाइन फ्रेम आएगा जो आपको यह बताएगा कि स्क्रीनशॉट ले लिया गया है।
4- फिर बटन को छोड़ दें।

Post a Comment

5 Comments